menu-icon
India Daily

IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति, बिहार के लड़के पर राहुल द्रविड़ ने दांव लगाया

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करोड़पति बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर दांव लगाया. राहुल द्रविड़ ने वैभव पर दांव लगाकर आईपीएल नीलामी में खलबली मचा दी.

Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Social media

13 साल के वैभव सूर्यवंशी करोड़पति बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर दांल लगाया. बिहार के इस लड़के पर राहुल द्रविड़ ने दांव लगाकर आईपीएल नीलामी में खलबली मचा दी. उनका बेस प्राइज 30 लाख था.  उन्हें राजस्थान रायल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बेहद दिलचस्प और ऐतिहासिक घटना घटी, जब बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी उम्र के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से सभी को चौंका दिया. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

आईपीएल ऑक्शन में दोनों ही टीमें

सूर्यवंशी के लिए आईपीएल ऑक्शन में दोनों ही टीमें, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स, जोरदार बोली लगा रही थीं। इन दोनों ही टीमों के बीच खिलाड़ी को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और लास्ट में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये की भारी बोली के साथ खुद की टीम में ले लिया.

वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में चयन ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. उनकी यह उपलब्धि यह साबित करती है कि क्रिकेट में उम्र सिर्फ एक संख्या होती है और अगर कोई खिलाड़ी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ अपने सपनों को पूरा करने में लगा रहता है, तो वह किसी भी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है.

वैभव सूर्यवंशी की इस सफलता से यह भी साबित होता है कि क्रिकेट के प्रति बच्चों और युवा खिलाड़ियों का प्यार और जुनून लगातार बढ़ रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 13 साल के इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल में किस तरह का अवसर मिलता है और वह अपने हुनर से राजस्थान रॉयल्स को किस प्रकार से मदद करता है.