menu-icon
India Daily

IPL 2025: मयंक यादव की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस मुकाबले से खेलते हुए आएंगे नजर

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही कई बुरी खबर सामने आई है. हालांकि, इस बीच अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है और स्टार पेसर मयंक यादव फिट होकर जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वे आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Mayank Yadav
Courtesy: Social Media

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही कई बुरी खबर सामने आई है. हालांकि, इस बीच अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है और स्टार पेसर मयंक यादव फिट होकर जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वे आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले भी उनको लेकर ऐसी खबर सामने आ रही थी कि वे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.

बता दें कि मयंक पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं और क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है और उन्हें भारत का भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में उनका मैदान पर वापसी करना सिर्फ लखनऊ के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी अच्छी खबर है. तो वहीं शार्दुल ठाकुर भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

मयंक यादव की चोट को लेकर ताजा अपडेट आई सामने

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मयंक जल्द ही फिट हो सकते हैं और वे आईपीएल 2025 में खेलते भी नजर आने वाले हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यादव 15 अप्रैल के बाद से टीम के साथ जुड़ सकते हैं और वे खेलते हुए भी दिखाई देंगे. बता दें कि अगर ऐसा होता है, तो वे लखनऊ के लिए लीग के अंतिम 7 मुकाबले खेल सकते हैं. अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो वे वहां भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

पहले 3 मुकाबलों से बाहर हुए आवेश खान

युवा तेंज गेंदबाज आवेश खान पहले तीन मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. वे किसी कारण से बाहर हो गए हैं और ये टीम के लिए बड़ा झटका है. इससे पहले आकाश दीप के भी चोटिल होने की खबरें सामने आई थी और अब आवेश भी पहले 3 मैचों से बाहर हो गए हैं.

शार्दुल ठाकुर टीम के साथ जुड़े

तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट की वजह से आईपीएल 2025 से पहले ही बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह पर स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. 
 

Topics