menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'एमएस धोनी मेरे पिता की तरह...,' CSK के स्टार खिलाड़ी ने माही को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2025: चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का कहना है कि एमएस धोनी उनके पिता की तरह हैं. बता दें कि धोनी ने पथिराना का समर्थन किया है और उनको काफी कुछ सिखाया है, जिसकी वजह से पेसर ने इस तरह का बयान दिया है.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना ने टीम के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को एक भावुक बयान देते हुए उन्हें अपने लिए एक पिता के समान बताया है. पथिराना ने कहा कि धोनी ने न केवल उनके क्रिकेट करियर को दिशा दी है बल्कि उन्होंने एक मेंटर और परिवार के सदस्य की तरह उनका मार्गदर्शन किया है.

2022 में एडम मिल्ने की चोट के बाद पथिराना को सीएसके में शामिल किया गया था. तभी से उनकी और धोनी की नज़दीकी बढ़ी. पथिराना ने सीएसके के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि धोनी ने उन्हें हमेशा सम्मान, ज्ञान और धैर्य से मार्गदर्शन दिया है, यही कारण है कि वह धोनी को अपने क्रिकेटिंग पिता के रूप में मानते हैं.

मथीशा पथिराना मे एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

पथिराना का मानना है कि धोनी की उपस्थिति उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा, "धोनी मेरे लिए मेरे पिता की तरह हैं, जो मुझे सीएसके में जब भी जरूरत पड़ी समर्थन और मार्गदर्शन देते हैं. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मेरे पिता मेरे घर में करते थे."

पथिराना का मानना है कि धोनी ने उन्हें हमेशा परिवार के सदस्य की तरह समझा है. उनकी मां, अनुपमा पथिराना ने भी धोनी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, "धोनी के बारे में कोई शब्द नहीं है. वह सच में भगवान जैसे हैं. माथीशा जैसे अपने पिता की इज्जत करता है. वैसे ही धोनी को भी इज्जत देता है."

धोनी ने दिया ‘माली’ नाम

धोनी ने पथिराना को उनके गेंदबाजी स्टाइल की वजह से ‘माली’ नाम दिया है, जो श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है. पथिराना ने इस नाम के बारे में बात करते हुए कहा, "जब हम श्रीलंका में होते हैं, तो 'माली' का मतलब होता है छोटा भाई. और जब ऐसा महान खिलाड़ी मुझे 'माली' कहता है, तो यह सच में बहुत अच्छा लगता है."

धोनी से मिलने वाली सुरक्षा और समर्थन

सीएसके में अपने पहले साल के बाद से पथिराना को धोनी का समर्थन हमेशा महसूस हुआ. इस समर्थन को उनके माता-पिता भी महसूस करते हैं, जो अपने बेटे को भारत में खेलते हुए सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि धोनी उनका ध्यान रखेंगे.

Topics