IPL 2025: रोहित शर्मा का खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय! कोच महेला जयवर्धने ने दिया चौंकाने वाला बयान
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने रोहित के तीन मैचों में फेल होने के बाद उनको डिफेंग किया है.

IPL 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रन बनाकर जीत दिलाई थी. हालांकि, आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और ऐसे में उनकी खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में एमआई के कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने रोहित को डिफेंड किया है. बता दें कि शर्मा ने अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में रन नहीं बनाए हैं.
बता दें कि रोहित ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. हालांकि, आईपीएल के तीन मैचों में वे अधिक रन नहीं बना सके हैं और उनके ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब इसका जवाब देने के लिए खुद जयवर्धने सामने आए हैं. उन्होंने रोहित को डिफेंड करते हुए उनकी खराब फॉर्म को चिंता का विषय नहीं बताया है.
रोहित शर्मा को लेकर महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद मीडिया से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा कि "रोहित शर्मा ने अब तक मात्र तीन पारियों में बल्लेबाजी की है. इससे पहले उन्होंने आईसीसी फाइनल के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. आपको पता होना चाहिए कि क्रिकेट एक कठिन गेम है और हम अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं. रोहित की फॉर्म मेरे लिए कोई भी चिंता का विषय नहीं है."
चोट की वजह से लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल सके रोहित
रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेल सके थे. उनके घुटने में चोट लगी थी और इस कारण वे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे. इस मैच में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read
- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के बेन सियर्स ने किया गजब का कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
- PBKS vs RR Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला? यहां देखें पूरा अपडेट
- IPL 2025, CSK vs DC Live Score Update: दिल्ली को लगा दूसरा झटका, जडेजा ने पोरेल को बनाया शिकार