IPL 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रन बनाकर जीत दिलाई थी. हालांकि, आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और ऐसे में उनकी खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में एमआई के कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने रोहित को डिफेंड किया है. बता दें कि शर्मा ने अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में रन नहीं बनाए हैं.
बता दें कि रोहित ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. हालांकि, आईपीएल के तीन मैचों में वे अधिक रन नहीं बना सके हैं और उनके ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब इसका जवाब देने के लिए खुद जयवर्धने सामने आए हैं. उन्होंने रोहित को डिफेंड करते हुए उनकी खराब फॉर्म को चिंता का विषय नहीं बताया है.
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद मीडिया से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा कि "रोहित शर्मा ने अब तक मात्र तीन पारियों में बल्लेबाजी की है. इससे पहले उन्होंने आईसीसी फाइनल के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. आपको पता होना चाहिए कि क्रिकेट एक कठिन गेम है और हम अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं. रोहित की फॉर्म मेरे लिए कोई भी चिंता का विषय नहीं है."
MI HEAD COACH ABOUT ROHIT SHARMA's FORM:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
"Ro batted just 3 innings, the one before that was the ICC final, right? - you guys need to remember few things, cricket is a tough game and we back our guys - for me it's not a concern". pic.twitter.com/WVAL4WfYCS
रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेल सके थे. उनके घुटने में चोट लगी थी और इस कारण वे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे. इस मैच में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.