IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को एक बड़ी चोट के कारण झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में अभी तक मुंबई की टीम के साथ नहीं खेल पाए हैं. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मैच में भी बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे और अब गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी वे उपलदिब्ध नहीं होंगे.
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की चोट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि बुमराह अभी भी अपनी चोट का इलाज करवा रहे हैं और उनकी वापसी के बारे में कोई निश्चित समय नहीं दिया गया है. ऐसे में उनकी वापसी को लेकर मुंबई के लिए लगातार चिंता बढ़ती जा रही है.
जयवर्धने ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं सिवाय बुमराह के. जैसा मैंने पहले भी कहा था, बुमराह अपनी फिटनेस प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और हर दिन उनकी फिटनेस को देखा जा रहा है. वे फिलहाल पूरी तरह से ठीक हैं लेकिन नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) की तरफ से कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी गई है. हम उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं."
जहां एक ओर बुमराह का मैच में होना मुश्किल नजर आ रहा है, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है. पांड्या ने पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन झेला था. ऐसे में उनके स्थान पर सुर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी. अब पांड्या अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीजन में टीम को किस दिशा में ले जाते हैं.
जयवर्धने ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा, "मैं समझता हूं कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल है और फैंस का जोश भी इसी का हिस्सा है. पिछले साल जो कुछ भी हुआ, अब सब कुछ आगे बढ़ चुका है. पांड्या ने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग पिछले साल की बातों से ऊपर उठकर अब पांड्या के योगदान को समझेंगे."