menu-icon
India Daily

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रनों से हराया, आवेश खान ने पलट दी हारी हुई बाजी

इस मैच को जिताने में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज आवेश खान का रहा. आवेश खान को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली थी, उस समय राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी और 6 विकेट उसके हाथ में थे लेकिन आवेश ने शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के लिए 9 रन बनाना भी मुश्किल हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IPL 2025 Lucknow Super Giants beat Rajasthan Rolls by 2 runs in a thrilling match

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के हीरो रहे आवेश खान जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए हारी हुई बाजी को पलट दिया.

आवेश खान ने पलट दी हारी हुई बाजी

एक समय पर यह मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में लग रहा था. विकेट, ओवर, रन, माहौल सब कुछ राजस्थान के पक्ष में था लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने पूरे मैच की कहानी पलट दी.

राजस्थान रॉयल्स को दिया था 180 रनों का लक्ष्य

पूरे मैच के हाल का बयां करें तो इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 178 रनों पर सिमट गई. राजस्थान के लिए यह बेहद शर्मनाक हार कही जा सकती है क्योंकि सब कुछ उसके पक्ष में था.

लखनऊ की ओर से सबसे अधिक 66 रन मार्कराम ने बनाए. वहीं आयुष बडोनी ने 50 रनों का योगदान दिया. मिशेल मार्श (4),  पूरन (11), कप्तान पंत (3), डेविड मिलर (7) नाबाद और अब्दुल समद ने नाबाद 30 रन बनाए.

वहीं राजस्थान रायल्स की तरह से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया. वहीं 14 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 34, नितीश राणा ने 8, कप्तान रियान पराग ने 39, ध्रुव जुरेल ने नाबाद 6, शिमरोन हेटमायर ने 12 और शुभम दुबे ने नाबाद 3 रन बनाए.

आवेश खान रहे मैच के हीरो

इस मैच को जिताने में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज आवेश खान का रहा. आवेश खान को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली थी, उस समय राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी और 6 विकेट उसके हाथ में थे लेकिन आवेश ने शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के लिए 9 रन बनाना भी मुश्किल हो गया और आखिरकार आरआर 2 रनों से इस मैच को हार गयी. शानदार गेंदबाजी के लिए आवेश खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.