menu-icon
India Daily

IPL 2025: लखनऊ के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट हुए युवा सनसनी गेंदबाज मयंक यादव

IPL 2025, Mayank Yadav Injury Update: राजस्थान के खिलाफ 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले लखनऊ के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर चुके हैं और वे आरआर के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Mayank Yadav
Courtesy: Social Media

IPL 2025, Mayank Yadav Injury Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2025 के सीजन में एक बड़ी खुशखबरी मिली है. युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट से उबरकर टीम से जुड़ने की खबर सामने आई है. मयंक यादव की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूती मिल सकती है, जो इस सीजन में काफी संघर्ष करती नजर आई है.

मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में फिरसे एंट्री ली है और वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक स्पेशल वीडियो के जरिए साझा किया, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. 

अंगूठे के चोट की वजह से बाहर हुए थे मयंक यादव

22 वर्षीय मयंक यादव आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले पीठ और अंगूठे की चोट के कारण टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों से बाहर थे. उन्होंने बैंगलोर में स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया पूरी की. अब, मयंक यादव 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मयंक यादव का IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में धमाल मचाया था. उनकी रफ्तार और गेंदबाजी के नियंत्रण ने उन्हें एक तेज गेंदबाज के रूप में प्रमुखता दिलाई. मयंक ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद (156.7 किमी/घंटा) डाली थी, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ थी. उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट झटके थे, हालांकि एक साइड स्ट्रेन के कारण उनका सीजन जल्दी खत्म हो गया. बावजूद इसके, मयंक ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.

उनकी आईपीएल 2024 की शानदार प्रदर्शन के बाद, मयंक को भारत की T20I टीम में भी मौका मिला था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 4 विकेट लिए थे, जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी अच्छा शुरू हुआ. लेकिन इसके बाद, एक लम्बर स्ट्रेस इंजरी के कारण उन्हें कुछ समय के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. अब, वो पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Topics