menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाब के शेरों ने लखनऊ को रौंदा, प्रभसिमरन-श्रेयस ने कूट डाला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब ने लखनऊ को 172 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में श्रेयस अय्यर और नेहल वधेरा की नाबाद पारियों ने अहम भूमिका निभाई, जहां श्रेयस ने 52 और नेहल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में पंजाब का जलवा बरकरार है. पंजाब ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. टीम ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा. इसे पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब ने लखनऊ को 172 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में श्रेयस अय्यर और नेहल वधेरा की नाबाद पारियों ने अहम भूमिका निभाई, जहां श्रेयस ने 52 और नेहल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली.

पंजाब की शानदार बल्लेबाजी

पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां प्रभसिमरन सिंह ने महज 34 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.  इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 4 छक्के और 3 चौकों के दम पर 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. चौथे नंबर पर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे नेहाल वढेरा नाबाद 43 रन की पारी खेली. 

लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन वे पंजाब की रफ्तार को नहीं रोक सके. अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.

लखनऊ की बल्लेबाजी फेल

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. इसके अलावा, ऐडन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. 

Topics