IPL 2025, LSG vs PBKS Playing 11: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्हें हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत मिली थी. तो वहीं पंजाब की टीम भी अपने पहले मैच में जीती थी.
पंजाब ने गुजरात के खिलाफ खेलते हुए 240 से अधिक का स्कोर बनाया था. हालांकि, इस मुकाबले में पंजाब को भी 11 रनों से जीत मिली थी और मुकाबला काफी नजदीकी रहा था. इस मुकाबले में दोनों टीमों फिलहाल बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. क्योंकि कोई भी टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ना नहीं चाहेंगी. यहां पर हम दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर चर्चा करने वाले हैं.
अगर आज के लखनऊ के मौसम की बात करें तो यहां पर बारिश कोई संभावना है. यहां पर मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्रा सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा 14 किमी प्रति घंटा से हवा चलने की उम्मीद है.
Two 𝗚𝗘𝗡 𝗕𝗢𝗟𝗗 captains who let the bat do the talking! 💥#RishabhPant 🆚 #ShreyasIyer - who do you think will make an impactful performance tonight? 🤔#IPLonJioStar 👉 #LSGvPBKS | TUE, 1st APR, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/KVCZARbWJK
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
लखनऊ के पिच की बात करें तो यहां का विकेट गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. इस पिच पर औसत स्कोर 169 का है. इसके अलावा पिच पर थोड़ी घास देखने को मिलती है और ऐसे में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव.