IPL 2025, LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बता दें कि लखनऊ का ये तीसरा मैच है, तो वहीं पंजाब अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
हालांकि, इसके बाद लखनऊ ने अपने दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी और लगभग 200 के स्कोर को 16 ओवर में चेज किया था. ऐसे में अगर आईपीएल के इतिहास में नजर डालें तो यहां पर लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. यहां पर हम जानने वाले हैं कि आखिर इन दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक मुकाबले किस टीम ने जीते हैं. तो वहीं किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाए हैं.
आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अभी तक अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 3 बार लखनऊ ने जीत हासिल की है. इसके अलावा पंजाब ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. तो वहीं पंजाब के खिलाफ ही लखनऊ ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है और वो 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे. इसके अलावा सबसे छोटा स्कोर पंजाब के नाम पर है, जहां पर उन्होंने 133 रन बनाए थे.
इन दोनों टीमों के बीच अगर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने लखनऊ के लिए खेलते हुए 217 रन बनाए हैं. हालांकि, वे अब लखनऊ के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबलो में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पंजाब के लिए खेलने वाले कगिसो रबाड़ा का नाम शामिल है. रबाड़ा ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि, अब वे गुजरात में शामिल हो गए हैं और वहां पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.