IPL 2025, LSG vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतर चुकी है. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, इसी समय उन्होंने फैंस को बुरी खबर दी, जब पांड्या ने बताया कि रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि रोहित आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और ऐसे में उनके ऊपर सवाल उठे थे.
मुंबई आईपीएल के 16वें मैच में लखनऊ का सामना कर रही है और इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में हार्दिक ने फैंस को निराशाजनक खबर दी और रोहित इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल खड़े हो रहें हैं कि वे आखिर इस मुकाबले में किस वजह से नहीं खेल रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक इस मुकाबले में टॉस के लिए आए और इस समय उन्होंने एक निराशा से भरी खबर सुनाई. हार्दिक ने बताया कि रोहित के घुटने में चोट है और वे इस वजह से मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि रोहित को अभ्यास करते हुए घुटने में चोट का सामना करना पड़ा है और इश वजह से मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर पांड्या ने अधिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, रोहित के फैंस के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है.
रोहित शर्मा इस सीजन आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में जीरो पर ऑउट हो गए थे. इसके अलावा गुजरात के खिलाफ वे 8 रन ही बना सके थे. तो वहीं कोलकाता के खिलाफ भी रोहित का बल्ला नहीं चल सका था औऱ वे 13 रन बनाकर ऑउट हो गए थे.