IPL 2025

IPL 2025, LSG vs MI: लगातार हार के बीच बदलाव करेगी लखनऊ की टीम! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ और मुंबई की टीम इकाना स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले के लिए यहां पर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर चर्चा करने वाले हैं.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला आज यानी 4 अप्रैल को होगा. दोनों टीमें आईपीएल 2025 के इस सीजन में अपने प्रदर्शन को लेकर दबाव में हैं. जहां एक ओर लखनऊ को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी. 

लखनऊ इस सीजन में शुरुआत से ही संघर्ष कर रही है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में स्थिरता की कमी देखने को मिली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हाल ही में मिली हार ने टीम की स्थिति को और भी कठिन बना दिया है. हालांकि, लखनऊ का घरेलू मैदान होने के नाते टीम पर जीत का दबाव ज्यादा होगा. कप्तान ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी क्योंकि उनसे इस सीजन में बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन वह अब तक अपनी बल्लेबाजी से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

कैसी रहेगी लखनऊ की पिच

यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि एक बाउंसी पिच के लिए जाना जाता है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए सहायक होती है लेकिन बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

मौसम की बात करें तो, लखनऊ में दिन का तापमान 32°C से 28°C के बीच रहने का अनुमान है. शाम के समय हल्की हवा चलने के साथ मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है, जो कि क्रिकेट के लिए आदर्श होगा. बारिश की संभावना नहीं है, जिससे मैच में कोई विघ्न उत्पन्न होने का खतरा नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ: मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिगवेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई, और प्रिंस यादव/आकाश दीप.

मुंबई: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर/सत्यनारायण राजू.

India Daily