IPL 2025: सजा मिलने के बाद दिग्वेश राठी ने BCCI से लिया पंगा, MI के खिलाफ फिर दोहराई गलती, बोर्ड ने ठोका तगड़ा जुर्माना
IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ के युवा गेंदबाज ने मुंबई के नमन धीर को ऑउट कर पर्ची काटने का सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद उनके ऊपर अब मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया गया है. राठी के ऊपर 3.75 लाख का फाइन BCCI ने लगाया है.

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया है लेकिन इसके अलावा वे अन्य वजह से चर्चा में बने हुए हैं. राठी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पर्ची काटने का सेलिब्रेशन किया, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड ने उनके ऊपर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया है.
बता दें कि इससे पहले भी राठी को बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी थी और उनके ऊपर जुर्माना ठोका था. हालांकि, सजा मिलने के बाद भी वे अपनी गलतियों से बाज नहीं आ रहे हैं और मुंबई के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने वही गलती दोहराई है. बता दें कि पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद राठी ने ओपनर प्रियांश आर्या को ऑउट किया था और इसके बाद पर्चाी काटने का सेलिब्रेशन किया था और उन्हें ये भारी पड़ा था क्योंकि बोर्ड ने मैच फीस का 25 प्रतिशत तक का जुर्माना ठोक दिया था.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी मनाया जश्न
दरअसल, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में एलएसजी ने 12 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे नमन धीर को राठी ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद वे पर्ची काटने का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए. धीर को ऑउट करने के बाद उन्होंने ये जश्न मनाया और फिर उनके ऊपर फाइन लगा दिया गया.
बीसीसीआई ने युवा गेंदबाज के ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. इससे पहले पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उनके खिलाफ 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया था. बता दें कि इस मुकाबले में राठी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
लखनऊ की शानदार जीत
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ को एक बेहतरीन जीत मिली. लखनऊ ने इश मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे और मुंबई को 204 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, एमआई की टीम इश मुकाबले में 191 रन ही बना सकी और उन्हें मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Also Read
- NZ vs PAK: बाबर-रिजवान ने एक बार फिर से कटाई पाकिस्तान की नाक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को मिली करारी हार
- NZ Vs PAK: तीसरे वनडे में दर्दनाक हादसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद
- IPL 2025 CSK vs DC: आज CSK के खिलाफ लड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11