menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं मिचेल मार्श? जानें कारण

IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले लखनऊ के लिए बुरी खबर आई, जब स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श बाहर हो गए. उनकी बेटी की तबियत खराब है और इस वजह से वे लखनऊ के लिए नहीं खेल रहे हैं. 

Mitchell Marsh
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले लखनऊ के लिए बुरी खबर आई, जब स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श बाहर हो गए. उनकी बेटी की तबियत खराब है और इस वजह से वे लखनऊ के लिए नहीं खेल रहे हैं. 

बता दें कि लखनऊ के लिए मार्श का बाहर होना बड़ा झटका है क्योंकि वे लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. मार्श इस सीजन लखनऊ के लिए हिट बल्लेबाज रहे हैं और ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए अच्छा नहीं है. लखनऊ ने इस सीजन अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और उनका परफॉर्मेंस मिक्स रहा है क्योंकि टीम ने 5 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

मिचेल मार्श हुए बाहर

इस मुकाबले से पहले लखनऊ के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई, जब टॉस के समय कप्तान ऋषभ पंत ने इसका ऐलान किया कि मार्श इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. पंत ने कहा, "मिचेल मार्श आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी की तबियक ठीक नहीं है और देखते हैं कि वे कब तक वापस आते हैं."

मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में मार्श शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन बैटिंग की है. मार्श ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 53 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट के साथ 265 रन बनाए हैं. वे इस सीजन अब तक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

लखनऊ की पहले गेंदबाजी

गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मार्श की जगह युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह को मौका दिया गया है और वे अपना डेब्यू कर रहे हैं.

Topics