IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयरथ, LSG ने गिल एंड कंपनी को 6 विकेट से रौंदा
IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने पहले वापसी कराई और फिर बल्लेबाजों ने कमाल दिखाते हुए जीटी को 6 विकेट से हराया.

IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने पहले वापसी कराई और फिर बल्लेबाजों ने कमाल दिखाते हुए जीटी को 6 विकेट से हराया. बता दें कि इससे पहले गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और इसे लखनऊ ने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया और मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया.
इस मुकाबले में गुजरात की शुरुआत शानदार रही थी और उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़ दिए थे. हालांकि, इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई और गुजरात, जो एक बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी, उसे 180 रनों पर रोक दिया. इसके बाद लखनऊ ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की फिफ्टी
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला था. तो वहीं साई सुदर्शन ने भी 37 बॉल पर 56 रन बनाए थे और उनकी पारी में 7 चौका और एक छक्का शामिल रहा था. अगर लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. दिग्वेश राठी और आवेश खान को भी एक-एक सफलता मिली.
लखनऊ की बेहतरीन बल्लेबाजी
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वखनऊ ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. एलएसजी के लिए सबसे अधिक निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए. पूरन की पारी में एक चौका और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. तो वहीं एडन मार्क्रम ने भी 31 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसी के साथ लखनऊ ने इस मुकाबले को 19.3 ओवर में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
Also Read
- IPL 2025 Points Table: लखनऊ के नवाबों ने गुजरात के शेरों को मात देकर प्वाइंट टेबल में किया उलटफेर, नंबर वन पर आई दिल्ली
- IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयरथ, LSG ने गिल एंड कंपनी को 6 विकेट से रौंदा
- IPL 2025: 1108 दिन बाद ओपनिंग करने आए थे ऋषभ पंत, जैसे ही बल्ले ने पकड़ी रफ्तार वैसे ही हो गए फुस्स