menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs GT: जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

मयंक यादव अभी भी एलएसजी टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जबकि कगिसो रबाडा जीटी को छोड़कर अपने घर वापस जाने के बाद भी अनुपस्थित हैं. यह बेहद असंभव है कि दोनों टीमें अपने पिछले लाइनअप में कुछ भी बदलाव करेंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दिन है. यानी की दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 से खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में  दोनों टीमों ने मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की है. एलएसजी ने केकेआर को 4 रन से हराया, जबकि जीटी ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया.

 मयंक यादव अभी भी एलएसजी टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जबकि कगिसो रबाडा जीटी को छोड़कर अपने घर वापस जाने के बाद भी अनुपस्थित हैं. यह बेहद असंभव है कि दोनों टीमें अपने पिछले लाइनअप में कुछ भी बदलाव करेंगी, जिससे उन्हें जीतने वाले संयोजन को बनाए रखने की उम्मीद है.

एलएसजी बनाम जीटी आईपीएल 2025 संभावित XI
एलएसजी:  ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर,  मिशेल मार्श , एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद , शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान , दिग्वेश राठी

इम्पैक्ट सब: रवि बिश्नोई
जीटी: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान , रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज , प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट सब: कुलवंत खेजरोलिया/ वाशिंगटन सुंदर