menu-icon
India Daily

LSG vs DC: लखनऊ में बारिश बिगाड़ेगी खेल! पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा? पूरी डिटेल्स के लिए पढ़ें रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs DC: लखनऊ की टीम इकाना स्टेडियम में दिल्ली का सामना करने वाली है. ऐसे में मैच के दौरान लखनऊ में बारिश होने की संभावाना है. तो वहीं पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मदद की उम्मीद है.

IPL 2025, LSG vs DC
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ उत्साह में है. दूसरी तरफ अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स को टेबल टॉपर गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वे वापसी करना चाहेंगे.

यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन मौसम और पिच की स्थिति मैच का रुख तय कर सकती है. आइए इस मुकाबले की पूरी डिटेल्स जानते हैं कि आखिर मैच के दौरान पिच किसे मदद कर सकती है.

बल्लेबाजों या गेंदबाजों, किसे मदद करेगी लखनऊ की पिच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. नई और सख्त गेंद के साथ बल्लेबाज आसानी से शॉट्स खेल सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और उसकी चमक कम होती है, बल्लेबाजों को लंबी बाउंड्री पार करने में मुश्किल होती है. स्पिनरों को यहां अच्छी टर्न और ग्रिप मिलती है, जिससे मिडिल ओवर्स में रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इकाना की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल होती है और यहां का औसत स्कोर 160-170 के बीच रहता है.

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

मंगलवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जैसा कि एक्यू वेदर ऐप ने अनुमान लगाया है. हालांकि, शाम को तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल है. हालांकि, मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है और इससे मैच रूक सकता है. तो वहीं पूरा मैच होने की संभावना है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान, शाहबाज अहमद, शमर जोसेफ.

दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, फाफ डु प्लेसिस, दर्शन नालकांडे.

Topics