menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs DC: आज अपनी पुरानी टीम लखनऊ के खिलाफ खूब गरजेगा केएल राहुल का बल्ला! दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2025, LSG vs DC: भारत के दिग्गज बल्लेबाद चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि केएल राहुल लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और वे जमकर रन बनाना चाहेंगे.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मंगलवार, 22 अप्रैल को होने जा रहा है. इस मैच में सबकी नजरें दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर होंगी, जो पहले लखनऊ की कप्तानी कर चुके हैं. 

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भविष्यवाणी की है कि राहुल अपनी पूर्व टीम लखनऊ के खिलाफ इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. बता दें कि राहुल को लखनऊ ने इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था और ऐसे में वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जमकर रन बनाना चाहेंगे.

केएल राहुल का लखनऊ से खास कनेक्शन

केएल राहुल ने 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की और टीम को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया. हालांकि, IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में राहुल को अपनी टीम में शामिल किया. 

चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, "एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर राहुल अतीत को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे, लेकिन फिर भी उनके दिमाग में लखनऊ के खिलाफ अच्छा करने की थोड़ी-सी चाहत जरूर होगी. यह 10-20 प्रतिशत ही हो सकती है लेकिन मुझे लगता है कि वे इस मैच में रन बनाने के लिए उत्साहित होंगे."

इस सीजन में चमक रहे हैं राहुल

पुजारा ने राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "इस सीजन में राहुल पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में आजादी दिख रही है. वे नए-नए शॉट्स खेल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका आत्मविश्वास चरम पर है. पहले वे कई चीजों का बोझ ढो रहे थे, लेकिन अब वे मानसिक रूप से संतुलित हैं और अपनी लय में हैं."

राहुल ने हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 4 पारियों में 140 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 140 और स्ट्राइक रेट 97.90 रहा. इस फॉर्म को वे IPL में भी बरकरार रखे हुए हैं.

Topics