IPL 2025, LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए IPL 2025 के मैच में पंत को बल्लेबाजी के लिए सातवें नंबर पर भेजा गया, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया.
इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने अपनी राय दी और कहा कि पंत की नाराजगी साफ दिख रही थी, जो यह बताती है कि उनके साथ गलत हुआ है. बता दें कि पंत इस मुकाबले में काफी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और मात्र दो गेंदें खेली थी.
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की बल्लेबाजी अच्छी स्थिति में थी. 12वें ओवर में निकोलस पूरन के आउट होने के बाद स्कोर 99/2 था. सभी को उम्मीद थी कि कप्तान पंत अब बल्लेबाजी के लिए आएंगे. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उनकी जगह अब्दुल समद को भेजा गया. इसके बाद अगले ही ओवर में मुकेश कुमार ने समद और मिशेल मार्श को आउट कर दिल्ली को मैच में वापस ला दिया. फिर भी पंत को नहीं भेजा गया. उनकी जगह डेविड मिलर और आयुष बदोनी को मौका दिया गया.
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान अनिल कुंबले ने इस फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "अगर आप कम दबाव में बल्लेबाजी करना चाहते हैं, तो यह ठीक है, लेकिन इतना देर से भेजना सही नहीं. पंत की नाराजगी साफ दिख रही थी. शायद वह ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते थे. यह फैसला उनका था, कोच जस्टिन लैंगर का या मेंटर जहीर खान का? यह साफ नहीं है."
मैच के बाद पंत ने इस फैसले का बचाव करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "हमारा विचार था कि इस पिच पर तेजी से रन बनाने की जरूरत है. इसलिए हमने समद को भेजा. फिर मिलर आए, लेकिन हम पिच पर रुक गए. हमें अपनी सही रणनीति और बल्लेबाजी क्रम को समझना होगा."