IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत से पहले, एक नई चर्चा सामने आई है जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. तस्कीन ने हाल ही में बताया कि LSG ने उनसे यह जानने के लिए संपर्क किया था कि क्या उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल सकता है या नहीं.
बता दें कि आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले ही लखनऊ को कई झटके लगे हैं. इसी कड़ी में तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया गया है. ऐसे में मयंक यादव भी चोटिल चल रहे हैं और हो सकता है कि उनके रिप्लेसमेंट के रूप में तस्कीन को शामिल किया जा सकता है.
तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मेगा ऑक्शन में इस बार किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं चुना गया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या मैं उनके लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध हो सकता हूँ. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि अगर मुझे NOC मिलता है तो क्या मैं उनके साथ आईपीएल में शामिल हो सकता हूँ."
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में चोटों से जूझ रही है. मयंक यादव और मोहसिन खान दोनों ही चोटिल हैं, जिससे टीम की गेंदबाजी लाइन-अप में कमजोर दिखती है. ऐसे में तस्कीन अहमद के जुड़ने से टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिल सकता है, जो कि टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
तस्कीन ने आगे कहा कि वह अपनी क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात कर चुके हैं और अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है, तो NOC मिलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. "अगर मुझे किसी टीम से कॉल आती है और मैं फिट हूं, तो NOC के लिए बोर्ड से मेरी बातचीत सकारात्मक रही है. मुझे उम्मीद है कि इस बार NOC में कोई समस्या नहीं होगी."