menu-icon
India Daily

IPL 2025: मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह पर बरसाए थप्पड़ पर थप्पड़, हैरान हुआ क्रिकेट जगत-Video

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों क्रिकेटर कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुलदीप ने अचानक रिंकू को दो बार थप्पड़ मारा शायद मजाक में लेकिन यह केकेआर स्टार को पसंद नहीं आया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के बाद कुलदीप यादव रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हुए. कुलदीप ने रिंकू को दो लगातार थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद रिंकू असज नजर आए और थोड़ा गुस्सा भी. 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों क्रिकेटर कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुलदीप ने अचानक रिंकू को दो बार थप्पड़ मारा शायद मजाक में लेकिन यह केकेआर स्टार को पसंद नहीं आया. रिंकू इस हरकत से हैरान रह गए और अपने भारतीय साथी से बात करने से पहले वह गुस्से में भी दिखे. हालांकि पूरी घटना का संदर्भ स्पष्ट नहीं था क्योंकि कोई ऑडियो उपलब्ध नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया कुलदीप की हरकत से खुश नहीं था और बीसीसीआई से उनके प्रतिबंध की मांग तक कर दी. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर आईपीएल प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी.

Topics