menu-icon
India Daily

IPL 2025: केएल राहुल देंगे एक और कुर्बानी! फेवरेट बैटिंग पोजीशन छोड़ मीडिल-ऑर्डर में संभालेंगे जिम्मेदारी

राहुल अपने बैटिंग ऑर्डर में लगातार चेंज कर ही रहे थे अब वह आईपीएल में भी अपनी फेवरेट पोजीशन पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपना ज़्यादातर आईपीएल क्रिकेट ओपनर के तौर पर खेला है और 123 में से 99 पारियों में उन्होंने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KL Rahul
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस मार्की लीग में नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साहिल मल्होत्रा ​​के अनुसार, बल्लेबाज आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जिसमें फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है.

 राहुल अपने बैटिंग ऑर्डर में लगातार चेंज कर ही रहे थे अब वह आईपीएल में भी अपनी फेवरेट पोजीशन पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपना ज़्यादातर आईपीएल क्रिकेट ओपनर के तौर पर खेला है और 123 में से 99 पारियों में उन्होंने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है. उनका रिकॉर्ड भी शानदार है, लेकिन स्ट्राइक-रेट थोड़ा मुद्दा रहा है और टी20 क्रिकेट में उन्हें निचले क्रम में खेलने की सलाह दी गई है. 

टेस्ट क्रिकेट और वनडे में मीडिल ऑर्डर में खेला

केएल ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है. उन्होंने इसमें अच्छी सफलता भी हासिल की है, और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर छह पर उनके मैच जीतने वाले प्रदर्शन ने शायद फ्रेंचाइजी को आईपीएल के दौरान भी मध्यक्रम में उन्हें आजमाने के लिए प्रेरित किया है.

अक्षर पटेल को DC ने बनाया कप्तान

इसके अलावा, हैरी ब्रूक की अनुपस्थिति ने केएल राहुल के अनुभव को मध्य ओवरों में आसानी से आगे बढ़ने में मदद की है. केएल राहुल को एलएसजी छोड़ने के बाद डीसी ने 14 करोड़ में खरीदा है. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि वह डीसी की कप्तानी भी करेंगे, लेकिन इस सीजन में फ्रैंचाइज़ी की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी और उम्मीद है कि वह उन्हें खिताबी जीत दिलाएंगे.