IPL 2025, KL Rahul: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. राहुल इस मुकाबले में अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. इसके बाद राहुल ने अलग तरह का जश्न मनाया था और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे. इसके बाद उन्होंने मैदान पर अपना बल्ला गाड़ा था और फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बताया था. उनका ये सेलिब्रेशन काफी चर्चा का विषय रहा था और अब इस खिलाड़ी ने इसको लेकर बात की है.
दरअसल, राहुल की आईपीएल में पिछले कुछ सालों में काफी आलोचना होती रही है. वे टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते थे लेकिन अंत तक रहकर टीम को जीत नहीं दिला पा रहे थे. हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसी तरह से टीम के लिए मैच फिनिश कर रहे थे. ऐसे में उसी फॉर्म को राहुल ने आईपीएल में जारी रखा और बेंगलुरु के खिलाफ भी यही देखने को मिला.
आरीसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद दिल्ली ने अब अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल ने कहा, "मेरे लिए ये एक स्पेशल जगह है. मैंने जो सेलिब्रेशन किया है, वो मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म में से एक कांतारा से है. ये मैदान और ये जगह वो है, जहां मैं बड़ा हुआ हूं और ये मेरा है."
The way he says 'This is mine' 🥹 pic.twitter.com/DKnWv2HcmN
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 11, 2025
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबजी करते हुए बेंगुलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. इसका पीछा करते हुए दिल्ली ने 17.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में केएल राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले.