IPL 2025: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली का कप्तान बनने का ऑफर ठुकरा दिया है. राहुल ने कप्तानी लेने से इनकार कर दिया है. बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल ही कप्तान होंगे लेकिन उन्होंने टीम की अगुवाई करने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें दिल्ली ने कप्तान बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है और वे एक खिलाड़ी के तौर पर ही आगे खेलना चाहते हैं. बता दें कि इससे पहले वे साल 2018 से ही आईपीएल की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन इस सीजन वे किसी भी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
दरअसल, दिल्ली ने जब राहुल को अपने साथ आईपीएल की नीलामी के दौरान जोड़ा था, तो ये कयास लगाए जा रहे थे कि वही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, राहुल ने कप्तानी का ऑफऱ ठुकरा दिया है और वे एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि दिल्ली ने राहुल को 14 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था.
राहुल को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि वे आईपीएल के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी पहली बार मां बनने वाली हैं और राहुल पिता बनेंगे. ऐसे में वे इस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं और इसी वजह से राहुल आईपीएल के पहले कुछ मैच खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. हालांकि, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली का नया कप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर ने भारत के लिए भी पिछले कुछ समय से बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही शानदार खेल दिखाया है और ऐसे में अब फ्रेंचाइजी उन्हें अपना नया कप्तान बना सकती है.