menu-icon
India Daily

केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया इग्नोर, 'कोल्ड हैंड-शेक' का Video वायरल

मैच के बाद एक वीडियो में केएल राहुल और संजीव गोयनका साथ में दिखे. इस सीजन में पहली बार राहुल और गोयनका क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आए तो खबरें बन गईं. राहुल वीडियो में गोयनका के साथ कंफर्टेवल नहीं लग रहे थे और जल्दी से हाथ मिलाकर वहां से निकल गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KL Rahul
Courtesy: Social Media

मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड पर दिल्ली ने जीत दर्ज की. इस जीत में केएल राहुल हीरो बनकर निकले, उसी टीम के सामने जिसके वे पिछले साल तक कप्तान थे. राहुल आईपीएल 2022 से 2024 तक राहुल संजीव गोयनका की टीम एलएसजी के कप्तान थे. 2024 में राहुल ने एलएसजी की कप्तानी छोड़ दी. जबकि उन्होंने जो आधिकारिक कारण बताया वह यह था कि वह अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहते थे.

मैच के बाद एक वीडियो में केएल राहुल और संजीव गोयनका साथ में दिखे. इस सीजन में पहली बार राहुल और गोयनका क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आए तो खबरें बन गईं. राहुल वीडियो में गोयनका के साथ कंफर्टेवल नहीं लग रहे थे और जल्दी से हाथ मिलाकर वहां से निकल गए. 

आईपीएल 2024 में, एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था जिसमें संजीव गोयनका को एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से एलएसजी की हार के बाद केएल राहुल से बात करते हुए दिखाया गया था. राहुल ने एलएसजी छोड़ दी और आईपीएल 2025 की नीलामी में डीसी ने उन्हें चुना. राहुल ने डीसी बनाम एलएसजी के लिए मैच जीतने वाली 57* रन की पारी खेलने के बाद, राहुल की गोयनका के साथ अजीबोगरीब बातचीत हुई. मैच के तुरंत बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक रहस्यमयी नोट पोस्ट किया: "ठंडा हाथ मिलाना"

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. राहुल ने 130 मैच में ये आंकड़ा पार किया है. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 135, विराट कोहली ने 157 मैच में 5000 रन बनाए हैं. राहुल ने सब को पीछे छोड़ दिया है. 
 

Topics