menu-icon
India Daily

IPL 2025: केएल राहुल का गजब का कारनामा, रोहित-विराट के खास क्लब में बनाई जगह

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

IPL 2025:  दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. इसी के साथ अब गुजरात के खिलाफ मुकाबले में राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

बता दें कि राहुल ने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और ऐसे में उन्होंने रोहित के खास रिकॉर्ड को ज्वॉइन किया है. बता दें कि केएल ने आईपीएल में अपने करियर में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ अब वे आईपीएल में उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी और कायरन पोलार्ड जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

केएल राहुल का गजब का कारनामा

केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का लगाया. उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. ऐसे में एक छक्का लगाते ही राहुल ने 200 छक्के पूरे कर लिए और वे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 छक्के लगाए हैं. 

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  1. क्रिस गेल-357
  2. रोहित शर्मा- 286
  3. विराट कोहली- 282
  4. एमएस धोनी- 260
  5. एबी डी विलियर्स- 251
  6. डेविड वॉर्नर- 236
  7. कायरन पोलार्ड- 223
  8. संजू सैमसन- 216
  9. आंद्रे रसेल- 212
  10. सुरेश रैना- 203
  11. केएल राहुल- 200

केएल राहुल का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

राहुल ने इस सीजन अब तक शानदार खेल दिखाया है. उन्हें दिल्ली ने नीलामी में 14 करोड़ रूपए में अपनी टीम में जोड़ा था. ऐसे में इस खिलाड़ी ने टीम के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है. उन्होंने 7 मुकाबले खेलते हुए 250 से अधिक रन बनाए हैं और चेज करते हुए टीम को जीत दिलाई है.  

Topics