menu-icon
India Daily

IPL 2025, KKR vs SRH: कोलकाता की जीत के बाद शाहरुख खान ने वेंकटेश अय्यर को भेजा खास संदेश, देखें VIDEO

IPL 2025, KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 80 रनों से जीत हासिल की. ये जीत और भी खास हो गई, जब टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेली. इसके बाद अब शाहरुख खान ने उनके लिए खास संदेश भेजा है.

Venkatesh Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराया और इस शानदार जीत के बाद KKR के सह-मालिक शाहरुख खान ने अपनी टीम को दिल से बधाई दी. उन्होंने खासतौर पर उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को प्रोत्साहित करने के लिए एक संदेश भेजा, जिसे KKR के CEO वेण्की मिस्त्री ने टीम के ड्रेसिंग रूम में पढ़कर सुनाया.

वेंकटेश अय्यर, जिनकी कड़ी आलोचना हो रही थी उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत KKR ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया, जो SRH के लिए बहुत कठिन साबित हुआ. इस पारी ने न केवल KKR को जीत दिलाई बल्कि वेंकटेश अय्यर के आत्मविश्वास को भी वापिस लौटा दिया.

शाहरुख खान ने वेंकटेश अय्यर के लिए भेजा खास संदेश

शाहरुख खान ने वेंकटेश अय्यर को विशेष संदेश भेजते हुए कहा, "वेंकटेश, आगे के बारे में ज्यादा मत सोचो. बस क्रीज पर समय बिताओ, वही तुम्हारा असली स्थान है." शाहरुख का यह संदेश वेंकटेश को यह याद दिलाने के लिए था कि उन्हें अपनी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और किसी भी बाहरी दबाव को न मानें.

दबाव और आलोचनाओं के बावजूद वेंकटेश का शानदार प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर पर इस सीजन में उनके ₹23.75 करोड़ के कीमत के कारण दबाव था क्योंकि उनकी पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी ताकत दिखाई और साबित किया कि क्यों KKR ने उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर बनाए रखा. उनका यह प्रदर्शन एक तरह से आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने जैसा था.

वेंकटेश की प्रतिक्रिया

मैच के बाद, वेंकटेश ने अपनी पारी को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया और कहा कि वह सिर्फ टीम की सफलता में योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "अगर दबाव खत्म हुआ या नहीं, तो आप ही बताइए (हंसते हुए). मैंने हमेशा कहा है, जब आईपीएल शुरू होता है, तो यह फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कीमत ₹20 लाख है या ₹20 करोड़."

Topics


ad