IPL 2025, KKR vs SRH Predicted Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के लिए हालात बत और खराब हो गए, जब मुंबई के खिलाफ वे 116 रनों पर ही सिमट गए.
ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी. तो वहीं हैदराबाद को भी अब तक एक ही मुकाबले में जीत मिली है और वे भी इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे. पहले हैदराबाद को दिल्ली ने हराया और फिर लखनऊ ने उनके घर में घुसकर मात दी. कोलकाता के लिए इस मैच में जीत हासिल करना और भी अधिक जरूरी है क्योंकि वे इस समय अंत तालिका में सबसे निचले स्थान पर बने हुए हैं.
अगर कोलकाता के पिच की बात करें तो यहां पर पिछले सीजन के मुकाबले इस बार बल्लेबाजी आसान रही है. हालांकि, ऐसा करना होम टीम को भारी पड़ा है क्योंकि उनके स्पिनर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 195 रन रहा है, जो बल्लेबाजी के अनुकूल को दर्शाता है.
अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. इसके अलावा मुकाबले के दौरान यहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चहर/जीशान अंसारी.