IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मैच के दौरान गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में प्रशंसकों के बीच झड़प हो गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस एक-दूसरे से झगड़ते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों टीमों के फैंस आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बात का पता नहीं लग पाया की दोनों के बीच ये झगड़ा किस बात को लेकर शुरू हुआ था. इस दौरान कुछ लोग बीच- बचाव करते दिखें.
मैच के दौरान पहले ही काफी उथल-पुथल
मैच के दौरान पहले ही काफी उथल-पुथल भरी थी, जब एक फैन अचानक मैदान में घुस आया. इसके बाद फैन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के पैरों पर गिर गया. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मैदान से घसीटकर बाहर निकाला.
इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के पास एक फैन ने बॉउंड्री फांदकर उनके करीब जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया.
राजस्थान की करारी हार
राजस्थान रॉयल्स, जो ये मैच अपने घरेलू मैदान में खेल रहे थाआठ विकेट से हार गया. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ.