IPL 2025, KKR vs RCB: भारत का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका है. इसका पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरू के बीच खेला जाना है, जहां पर डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर एक बार फिर से शानदार शुरुआत करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु भी सीजन का नए कप्तान के साथ शानदार अंदाज में आगाज करना चाहेगी.
इस बार आईपीएल को देखने का अलग अनुभव मिलने वाला है. बता दें कि इस बार स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार के मर्जर से दर्शकों को नया एक्सपीरियंस मिलेगा. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाना है. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने वाले हैं कि आखिर आप आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे. इंपैक्ट: उमरान मलिक/अंगकृष रघुवंशी.
विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोस हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल. इंपैक्ट: रासिख सलाम/देवदत्त पडिक्कल.
अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो इस दिन बारिश की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस मुकाबले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन में बारिश की संभावना 74 प्रतिशत तक है, जबकि शाम के समय ये बढ़कर 90% हो जाती है. ऐसे में मुकाबले के दौरान बारिश खलल डाल सकती है और मैच रद्द भी हो सकता है.
अगर कोलकाता बनाम बेंगलुरु के आईपीएल में बात करें तो ये दोनों टीमें कुल 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. तो वहीं बेंगलुरु ने 14 मैच में बाजी मारी है.
अगर केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले की बात करें तो इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार पर की जाएगी.