menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB की विराट जीत, आईपीएल के ओपनिंग मैच में KKR को 7 विकेट से रौंदा

आरसीबी ने केकेआर को 3 साल के बाद हराया है. इससे पहले RCB ने KKR को 2022 के सीजन में हराया था. टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की. विराट कोहली और फिल साल्ट ने सभी गेंदबाजों की क्लास लगाई. दोनों के बीच 51 गेंद में 95 रनों की पार्टनरशिप हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media-IPL

आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 7 विकेट से हार गई है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 175 रनों का टारगेट रखा. इस टारगेट को आरसीबी ने 16.2 ओवर में चेज कर लिया. विराट कोहली 59 रन की नाबाद पारी खेली. 

आरसीबी ने केकेआर को 3 साल के बाद हराया है. इससे पहले RCB ने KKR को 2022 के सीजन में हराया था. टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की. विराट कोहली और फिल साल्ट ने सभी गेंदबाजों की क्लास लगाई. दोनों के बीच 51 गेंद में 95 रनों की पार्टनरशिप हुई. खास कर के साल्ट ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.

विराट कोहली की दहाड़

फिल साल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली ने कमान संभाली. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रन और लियाम 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर RCB के लिए विनिंग शॉट लगाया. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिए. बाकी के गेंदबाजों को कोई विकेट नसीब नहीं हुआ. 

KKR के खिलाफ 1000 रन 

विराट कोहली ने दिखा दिया है कि वे अभी टी20 में कमाल कर सकते हैं. इस मैच में कोहली केकेआर के खिलाफ 1000 रन बना लिए. विराट ने ये कारनामा 33वें इनिंग में परा किया. किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वॉर्नर के नाम है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं.