IPL 2025: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मुकाबला होगा रद्द! जानें क्या है कारण
IPL 2025, KKR vs RCB: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के ओपनर मैच में आमने-सामने आने वाली हैं. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. हालांकि, पहला मुकाबला रद्द हो सकता है. दरअसल, इस मैच से पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में इस मैच के बारिश में धुलने की संभावना है.
IPL 2025, KKR vs RCB: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के ओपनर मैच में आमने-सामने आने वाली हैं. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत को देखने के लिए फैंस भी काफी उत्सुक हैं. हालांकि, उन्हें निराशा मिल सकती है और पहला मुकाबला रद्द हो सकता है. दरअसल, इस मैच से पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में इस मैच के बारिश में धुलने की संभावना है.
आईपीएल 2025 के ओपनर मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया है. इसमें दिशा पटानी और श्रेया घोषाल जैसे तमाम कलाकार परफॉरमेंस देते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, इस पूरे आयोजन पर बारिश पानी फेर सकती है और मुकाबला रद्द हो सकता है.
मैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दरअसल, आईपीएल के पहले मैच से पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाके में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईपीएल 2025 का पहला मैच शनिवार को होना है और ऐसे में ये मुकाबला अब बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस दिन 74 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि 97 प्रतिशत बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाना है. उस वक्त बारिश की संभावना बढ़कर 90% तक हो जाती है. ऐसे में मौसम को देखते हुए फिलहाल ऐसा लग रहा है कि पहले मुकाबले का आनंद शायद फैंस न उठा पाएं. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि उस दौरान बारिश इसमें खलल डालती है या नहीं.
अजिंक्य रहाणे होंगे KKR के कप्तान
कोलकाता को पिछले सीजन श्रेयस अय्यर ने चैंपियन बनाया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी को चौंकाते हुए उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद नीलामी में भी उनके लिए नहीं गए और फिर अंत में इस टीम ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी ने रहाणे को कप्तान बनाया और अब दाएं के बल्लेबाज टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं.