IPL 2025, KKR vs PBKS Plying 11: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबले की बात करें तो ये शाम के 7:30 बजे से शुरु होगा.
दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. बता दें कि पंजाब की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर अंक तालिका में टॉप-4 में एंट्री करना चाहेगी. तो वहीं कोलकाता की टीम हर हाल में इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी और वे खुद को प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए जिंदा रखना चाहेंगे.
ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की पसंदीदा रही है. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 180-190 रन के आसपास रहता है. शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने लगती है. दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को 70% ज्यादा फायदा मिलता है. जो भी टीम इस मुकाबले में टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी.
मौसम की बात करें तो कोलकाता में आज दिन में धूप रहेगी और तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि, मैच के दौरान तापमान 30-31 डिग्री तक गिर सकता है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पूरा मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा. अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी है, लेकिन आज का मुकाबला पूरी तरह सुरक्षित दिख रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.