menu-icon
India Daily

'पंजाब टीम नहीं जीत पाएगी IPL...' पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, हेड कोच रिकी पोंटिंग को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक दावा करते हुए कहा है कि पंजाब किंग्स (PBKS) टॉप दो में रहने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) नहीं जी पाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IPL 2025 KKR vs PBKS
Courtesy: Social Media

IPL 2025 KKR vs PBKS: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच रिकी पोंटिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब टीम नहीं जीत पाएगी. इसकी वजह उन्होंने रिकी पोंटिंग की बताई कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को तवज्जो देने की वजह से IPL 2025  नहीं जीत पाएगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब का नौवां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. पंजाब टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए, प्रभसिमरन सिंह (49 गेंदों पर 83 रन) और प्रियांश आर्य (35 गेंदों पर 69 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 201/4 रन बनाए. 

रिकी पोंटिंग की आलोचना

हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह की जगह ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसन और जोश इंगलिस को भेजा. मनोज तिवारी को यह फैसला पसंद नहीं आया और एक्स पर हेड कोच रिकी पोंटिंग की आलोचना की.

मनोज तिवारी ने शेयर किया पोस्ट

मनोज तिवारी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मुझे लगता है कि पंजाब की टीम इस सीजन में #IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वडेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और निचले ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम ही दिखा.अगर वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो टॉप दो में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा. #KKRvsPBKS.'

बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

पंजाब के प्लेयर शशांक सिंह ने इस सीजन में सात पारियों में 52.66 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है. दूसरी ओर, नेहल वडेरा ने सात पारियों में 189 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच जिताऊ पारियां खेली हैं.  हालांकि, KKR के खिलाफ दोनों को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन में लगातार बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद, वे वर्तमान में नौ मैचों में से पांच जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम 11 प्वाइंट हैं. उनका अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा. 
 

Topics