menu-icon
India Daily

IPL 2025, KKR vs LSG: 150 की स्पीड वाले गेंदबाज की KKR में होगी वापसी! जानें कैसी होगी लखनऊ बनाम कोलकाता की प्लेइंग 11

IPL 2025, KKR vs LSG: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. आइए इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर चर्चा करने वाले हैं.

KKR vs LSG
Courtesy: Social Media

IPL 2025, KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए कोलकाता की टीम में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा लखनऊ अपने पिछले मैच में मुंबई को हराकर वापस आ रही है और ऐसे में कोलकाता के लिए ये बड़ी परीक्षा होने वाली है. बता दें कि कोलकाता के लिए ये सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और उन्हें अपने पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था.

कोलकाता ने इस सीजन अब तक मिक्स शुरुआत की है लेकिन पिछले मैच में ये टीम काफी खतरनाक दिखाई दी. केकेआर ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया था. ऐसे में दोनों टीमों की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हम यहां पर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवेन पर चर्चा करने वाले हैं कि आखिर दोनों टीमें किस तरह का बदलाव कर सकती हैं. 

एनरिक नॉर्ट्जे चल रहे हैं चोटिल

बता दें कि कोलकाता ने तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को आईपीएल की नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. अगर उनकी फिटनेस देखें तो वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं. हालांकि, वे लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक/रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इंपैक्ट सब: वैभव अरोड़ा.

लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर ), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि विश्नोई.

इंपैक्ट सब: दिग्वेश राठी.

Topics