menu-icon
India Daily

IPL 2025, KKR vs LSG: कोलकाता को हरा लखनऊ ने अंक तालिका में मचाई हलचल, टॉप-4 में मारी एंट्री

IPL 2025, Points Table: लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बना ली है. इस मुकाबले में लखनऊ ने 238 रन बनाए थे और केकेआर ने भी 234 रन बना लिए थे लेकिन अंत में उन्हें 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

KKR vs LSG
Courtesy: @LucknowIPL

IPL 2025, Points Table: ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना पड़ा. इस मुकाबले में लखनऊ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, इसके बाद कोलकाता ने भी 234 रन बना लिए थे लेकिन अंत में उन्हें 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि इस मुकाबले में जीत के साथ लखनऊ की टीम ने अंक तालिका में भी हलचल मचा दी है और वे टॉप-4 में पहुंच गए हैं. बता दें कि कोलकाता के लिए भी ये मुकाबला काफी अहम था लेकिन एक बार फिर से उन्हें अपने घर पर हार का सामना पड़ा है. लखनऊ के लिए इस मुकाबले में हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

लखनऊ को 4 रन से मिली जीत

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, इसके बाद लखनऊ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 238 रन ठोक डाले. इस मैच में पूरन ने 36 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 81 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 234 रन बना डाले लेकिन जीत नहीं मिली. केकेआर के लिए सबसे अधिक कप्तान अजिक्य रहाणे ने 35 गेंदों पर 61 रनों का पारी खेली. तो वहीं रिंकू सिंह भी 15 बॉल पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और कोलकाता को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

टॉप-4 में पहुंची लखनऊ 

कोलकाता को 4 रनों से हराने के साथ ही पंत एंड कंपनी ने अंक तालिका में चौथे नंबर पर जगह बना ली है. फिलहाल सबसे ऊपर दिल्ली की टीम है, जिनके इस समय 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर गुजरात की टीम है और उनके भी 6 अंक हैं. तो वहीं तीसरे स्थान पर बेंगलुरु की टीम मौजूद है, जिनके भी 6 अंक हैं. इसके अलावा अब लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उनके 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं और रन रेट की वजह से चौथे नंबर हैं. 

Topics