menu-icon
India Daily

IPL 2025 KKR Vs GT: शुभमन की टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से दी मात, अब कैसा है प्वाइंट टेबल

IPL 2025, KKR Vs GT: गुजरात ने ईडन गार्डन में कोलकाता को 39 रनों से हराया. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बल्ले ने रन बरसाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 KKR Vs GT: Gujarat beat Kolkata by 39 run check how IPL points table looks like
Courtesy: Social Media

IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने आए हैं.IPL 2025 KKR Vs GT: सोमवार को आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला खेला गाय. ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से कोलकाता का उनके घर पर 39 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद गुजरात के 12 अंक हो गए हैं. वह प्वाइंट टेबल पर पहले ही नंबर वन पर थी. अब उसका नेट रन रेट 1.104 हो गया है. वहीं, इस हार के बाद कोलकाता का नेट रन रेट 0.212 है. 

अब कैसा है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल

इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल जैसा का तैसा है. नंबर वन पर गुजरात थी और अभी भी है. कोलकाता नंबर 7 पर थी. वह नंबर सात पर बनी हुई है. हालांकि, कोलकाता को इस हार के बाद अगर प्ले ऑफ का रास्ता तय करना है तो बाकी बचे हुए मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगा. 

कैसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 114 रन जोड़े. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ने भी 23 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. कोलकाता की ओर से रेसल, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिए. 

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए. कप्तान रहाणे के बाद अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल 21-21 रन बनाए. वहीं, गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और साईं किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए.  

Topics