IPL 2025

IPL 2025: KKR के दो मुकाबलों पर संकट, बारिश और वेन्यू बना बड़ा मुद्दा

IPL 2025 के ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है, जहां केकेआर और आरसीबी आमने-सामने होंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने इस दिन बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच के पूरे 20 ओवर खेला जाना मुश्किल हो सकता है. अगर बारिश तेज होती है, तो मुकाबला धुल सकता है.

Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स  के दो अहम मुकाबलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पहला मुकाबला, जो 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला जाना है, बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है. वहीं, 6 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.  

IPL 2025 के ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है, जहां केकेआर और आरसीबी आमने-सामने होंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने इस दिन बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच के पूरे 20 ओवर खेला जाना मुश्किल हो सकता है. अगर बारिश तेज होती है, तो मुकाबला धुल सकता है या फिर डकवर्थ-लुईस नियम के तहत ओवरों में कटौती की जा सकती है.

 

‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

ईडन गार्डन्स उन चुनिंदा स्टेडियम में से एक है जहां पूरे मैदान को कवर किया जा सकता है. ऐसे में बारिश होने पर मैदान गिला नहीं होता है. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की न्यू अलीपुर ऑफिस ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. 

लखनऊ बनाम केकेआर मैच को लेकर भ्रम की स्थिति
 

6 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह मुकाबला लखनऊ के बजाय गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन खबरों को गलत बताया है. उनका कहना है कि अभी तक मैच को गुवाहाटी शिफ्ट करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.  बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह मुकाबला लखनऊ में होगा या किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे में फैंस और दोनों टीमों के खिलाड़ी असमंजस की स्थिति में हैं.