menu-icon
India Daily

10.75 करोड़ में ख़रीदे प्लेयर को एक भी मैच में मौका न दिए जाने पर पूछा सवाल, तो झल्ला गए DC के मेंटर

केविन पीटरसन हाल ही में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. एक पत्रकार ने उनसे तेज गेंदबाज टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने के बारे में पूछा था. जिसके बाद पीटरसन झल्ला गए. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kevin Pietersen,
Courtesy: x

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मेंटर केविन पीटरसन हाल ही में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. एक पत्रकार ने उनसे तेज गेंदबाज टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने के बारे में पूछा था. जिसके बाद पीटरसन झल्ला गए. 

बता दें मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए नटराजन को इस सीजन में डीसी के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.उनकी जगह मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और दुष्मंथा चमीरा को प्राथमिकता दी जा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीटरसन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. 

पत्रकार को पीटरसन का जवाब

जब नटराजन को न खिलाने का सवाल उठा, पीटरसन ने कहा, “हम केवल 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, जिनमें से एक प्रभावशाली खिलाड़ी हो, और अगर आप मुझे बता सकते हैं कि वह इस समय कहां फिट बैठता है, तो आप हमारी मदद करेंगे. अगर आप हमें 13-14 खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद कर सकते हैं, तो इससे हमें मदद मिलेगी.' उन्होंने आगे बताया कि नटराजन पूरी मेहनत कर रहे हैं और टीम के सभी खिलाड़ी तैयार हैं. “हमारे सेट अप के बारे में सबसे प्रभावशाली बात यह है कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं वे कितने अच्छे है. ये वो जानते हैं. 

टीम की गहराई और खिलाड़ियों की तैयारी

पीटरसन ने डोनोवन फरेरा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तैयार थे. “आप उस रात डोनोवन को देखिए, वह आया और जीटी के खिलाफ कुछ गेंदों का सामना किया. वह तैयार था. यह कारगर नहीं हुआ, लेकिन वह तैयार था और हमारे सभी खिलाड़ी तैयार हैं. नैटू फिर से तैयार है, वह वहां पहुंचने के लिए बेताब है. ” उन्होंने बीमारी के कारण खिलाड़ियों के बाहर होने की स्थिति का भी जिक्र किया, जैसे फिल साल्ट का वायरल होने के कारण बाहर होना. 

पैसे की बात से इंकार

पीटरसन ने नटराजन की कीमत पर सवाल को खारिज करते हुए कहा, “मैं पैसे के बारे में बात नहीं करना चाहता. इस प्रतियोगिता में पैसे की कमी नहीं है. प्रीमियर लीग में लोग इस बारे में बात नहीं करते कि फुटबॉल में कितना पैसा है, इसलिए मेरे लिए यह बातचीत खत्म हो गई है.' उन्होंने डीसी की टीम की गहराई की तारीफ की और कहा कि जेक और फाफ जैसे खिलाड़ी भी तैयार हैं. 

डीसी की स्थिति

आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से हार के बाद डीसी को सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.