menu-icon
India Daily

DC vs MI: 7 साल बाद आईपीएल में आया करुण नायर का तूफान, 40 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेलकर हुए आउट

IPL 2025 Karun Nair: करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर रखा था. उन्होंने अपना इंपैक्ट दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Karun Nair
Courtesy: X

IPL 2025 Karun Nair: करुण नायर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जबरदस्त वापसी की है. 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वे 'इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट' के रूप में तब आए जब जैक फ्रेजर-मैकगर्क पहली ही गेंद पर आउट हो गए. करुण नायर ने अपनी तूफानी पारी में 40 गेंदों पर 89 रन बनाए. आईपीएल में उनका यह अर्धशतक 7 साल बाद आया है. इससे पहले करुण नायर का बल्ला सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया था. उनके बल्ले से इस तूफानी पारी में 12 चौके और 5 छक्के निकले. 

दिल्ली को 206 रन का लक्ष्य मिला था, और शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लग गया. लेकिन नायर ने आते पारी को संभाला और तूफानी अंदाजड में बल्लेबाजी की. कुछ गेंदों के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए. उनकी ये फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी देखी गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने IPL में भी कमाल कर दिखाया.

करुण नायर का सात साल बाद पहला IPL अर्धशतक 

उन्होंने मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाज़ी की जिसमें हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज़ शामिल थे. अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर नायर ने पहले संभल कर खेला और फिर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए.

उन्होंने बुमराह के एक ओवर में 11 रन और फिर अगले ओवर में 18 रन ठोके जो कि IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बुमराह के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन हैं एक ओवर में. ये करुण नायर का सात साल बाद पहला IPL अर्धशतक था.

दिल्ली ने करुण को 50 लाख में खरीदा था

2024/25 के घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर को 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. 33 साल के करुण नायर ने आखिरी बार IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला था.