menu-icon
India Daily

IPL 2025: मुंबई में भारत की अगली पीढ़ी को क्रिकेट का 'गुरुमंत्र' देते हुए दिखाई दिए केन विलियमसन, देखें VIDEO

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भारत के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाया और उनसे मुलाकात की. विलियमसन का ये दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kane Williamson
Courtesy: @StarSportsIndia

IPL 2025: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया था. हालांकि, इसके बाद वे आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में दिखाई दे रहे हैं और वे एक एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच विलियमसन का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है और वे भारत के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दिए.

बता दें कि पिछले सीजन विलियमसन गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे लेकिन इस बार उनके ऊपर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला और वे इस सीजन खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि, वे एक एक्सपर्ट के तौर पर दिख रहे हैं. इस बीच वे मुंबई की एक क्रिकेट एकैडमी में पहुंचे और वहां पर भारत के तमाम युवा खिलाड़ियों से मिलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान का उनका वीडियो भी सामने आया है.

युवा खिलाड़ियों से मिले केन विलियमसन

केन विलियमसन इस समय आईपीएल में कमेंटेटर के तौर पर भूमिका निभा रहे हैं और इसके बाद वे पाकिस्तान सुर लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले उन्हें मुंबई की एक क्रिकेट एकैडमी में युवा खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया. इस दौरान वे यंग जेनरेशन को क्रिकेट का गुरुमंत्र देते हुए दिखाई दिए.

विलियमसन के साथ इस दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान भी मौजूद रहे और वे उनके साथ फोटो लेते हुए दिखाई दिए.  इसके बाद विलियमसन को छोटे बच्चों से मिलते हुए देखा गया और कीवी खिलाड़ी ने भारत की आने वाली पीढ़ी को क्रिकेट सिखाया. उनका ये वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना है और उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.

पीएसएल में खेलेंगे केन विलियमसन

केन विलियमसन को किसी भी टीम ने आईपीएल में नहीं खरीदा था और इसी वजह से उन्होंने अपना नाम पाकिस्तान सुपर लीग में दिया था. इसके बाद वे अब पीएसएल में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Topics