IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल का खिताब एक बार भी अपने नाम नहीं कर सकी है. वे साल 2016 के बाद से फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं, जहां पर टीम को हैदराबद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, आईपीएल 2025 के जारी सीजन के बीच अब आरसीबी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है.
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का कहना है कि बेंगलुरु की टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है. बता दें कि आरसीबी की कप्तानी इस बार युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार कर रहे हैं. पाटीदार को इस सीजन से पहले कप्तान बनाया गया था और वे टीम की शानदार अगुवाई कर रहे हैं.
दरअसल, बेंगलुरु की टीम इस साल अब तक शानदार रही है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विलियमसन ने कहा, "विराट कोहली ने आईपीएल के हर सीजन में शानदार खेल दिखाया है. इस सीजन भी वे उसी तरह का कारनामा कर रहे हैं और अपना प्रभाव मुकाबलों में छोड़ रहे हैं. उनकी खेल के लिए भूख और समपर्ण अभी भी कम नहीं हुआ है."
विलियमसन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कोहली आरसीबी को टाइटल जिताने के लिए प्रेरित हैं और मुझे लगता है कि ये सीजन वैसा होने वाला है. विराट अपनी टीम को इस बार टाइटल दिला सकते हैं."
Kane Williamson said - "Virat Kohli has done every season in the IPL. He's having an impact this season as well. His hunger and passion remains the same for game. He's extremely motivated with RCB to push for a Title, and I'm sure this season they'll be there". (Star Sports). pic.twitter.com/DvkEKos6bg
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 17, 2025
बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. तो वहीं बेंगलुरु को अपना अगला मैच पंजाब के खिलाफ 18 अप्रैल को खेलना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.