IPL 2025, Jasprit Bumrah Injury Update: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वे वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 में कुछ मैच मिस करने के बाद बुमराह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ चुके हैं. बुमराह चोट की वजह से पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर हैं और वे अपनी फिटनेस पर काम रहे थे.
हालांकि, स्टार पेसर चोट से अब उबर चुके हैं और वे आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार हैं. मुंबई के लिए ये राहत भरी खबर है क्योंकि इस सीजन उनकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी वापसी से एमआई को मजबूती मिलने वाली है और विपक्षी टीम के बल्लेबाज बुमराह के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई देंगे.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और इसके बाद से ही वे क्रिकेट के मैदान से दूर थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब वे 4 मैच मिस करने के बाद मुंबई के साथ जुड़ गए हैं. इसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर दी है, जिसमें वे मुंबई की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं.
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
स्टार पेसर अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्हें नेशनल क्रिकेट एकैडमी से हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि वे मुंबई के लिए अगला मुकाबला खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. एमआई को अपना अगला मैच बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार यानी 7 अप्रैल को खेलना है.
बुमराह के चोट की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में चोट का सामना करना पड़ा था. इस मैच में वे भारती की अगुवाई भी कर रहे थे लेकिन चोट की वजह से नहीं खेल सके थे. ऐसे में वे अब वापसी करने के लिए तैयार हैं और फैंस उन्हें एक्शन में देख सकेंगे.