IPL 2025, Jasprit Bumrah Injury Update: आईपीएल 2025 में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. हालांकि, इस बीच मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि अगर बुमराह इस सीजन के लिए फिट नहीं होते हैं, तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा.
इससे पहले माना जा रहा था कि बुमराह आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने इस बात की जानकारी दी थी कि बुमराह बिल्कुल फिट हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिलने की जल्द से जल्द उम्मीद है. हालांकि, अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि बुमराह के फिट होने की उम्मीद कम ही है.
बुमराह के चोट को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके अप्रैल के दूसरे हॉफ में पिट होने की उम्मीद है. हालांकि, अगर वे फिट नहीं हो पाते हैं तो उनका वापस आना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट का सामना करना पड़ा था. वे कब तक वापसी करेंगे, इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है और इसको लेकर कोई भी समय तय नहीं किया गया है.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH 🚨 (Arani Basu/TOI).
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
- His Comeback delayed.
- He is yet to bowl full tilt.
- No definite timeline for his comeback.
- One Hopes he gets back by mid April.
- Selectors hope they get Bumrah for at least 3 Tests in England. pic.twitter.com/XlynWlr428
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही वे क्रिकेट से दूर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के लिए नहीं खेल सके थे.