IPL 2025

IPL 2025: मैकगर्क, स्टब्स और डु प्लेसिस ने दिखाए डांस मूव्स, 'चिकन बनाना' वायरल गाने पर लगाए ठुमके, देखें मजेदार VIDEO

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए. दिल्ली के फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने वायरल गाने 'चिकन बनाना' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए.

Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में खिलाड़ियों के कुछ मजेदार वीडियो भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे वायरल गाने 'चिकन बनाना' पर डांस करते नजर आ रहे थे. 

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में तीनों खिलाड़ियों को एक साथ सिंक में डांस करते हुए देखा गया. उनका डांस रूटीन बेहद मजेदार था, जिसमें वे 'चिकन बनाना' गाने के हिट मूव्स पर ठुमके लगा रहे थे. यह गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और खिलाड़ियों ने इसे मजेदार तरीके से अपना लिया. उनकी ऊर्जा और जोश ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया.

मस्ती करते हुए नजर आए मैकगर्क, डु प्लेसिस और स्टब्स

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस समय आईपीएल सीजन का सफर काफी अच्छा चल रहा है. हालांकि, इस मजेदार डांस वीडियो से यह भी साफ हो गया कि खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा भी अपनी टीम में दोस्ती और मस्ती का माहौल बनाए रखते हैं. मैच से पहले की ये हल्की-फुल्की गतिविधियाँ उन्हें मानसिक रूप से तरोताजा रखने में मदद करती हैं.

इस वीडियो ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को उनकी टीम के स्टार खिलाड़ियों का एक नया रूप दिखाया, जहां वे सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि डांस में भी मस्त हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे काफी पसंद किया.

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार शुरूआत

दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी की है. टीम ने अपने पहले दो मैचों में हैदराबाद और लखनऊ को हराकर 4 अंक प्राप्त किए हैं. दिल्ली अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और यह टीम का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली है और उनकी नेतृत्व में टीम बेहद आक्रामक तरीके से खेल रही है.