IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में सीएसके ने एक शानदार जीत हासिल की लेकिन इसी बीच अब उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और इससे पहले एक बेहतरीन रन ऑउट किया था.
हालांकि, अब टीम के ऊपर फिक्सिंग का आरोप लगा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2016 और 2017 में भी फिक्सिंग के आरोप में सीएसके 2 साल का बैन झेल चुकी है. ऐसे में अब चेन्नई पर सोशल मीडिया पर फैंस टॉस को फिक्स करने का आरोप लगा रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसका वीडियो शेयर कर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के लिए टॉस के समय चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर उतरे. इसके बाद पंत ने सिक्का उछाला लेकिन धोनी ने मैच रेफरी के कान में अपना कॉल बताया. उन्होंने हेड या टेल बोला, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. तो वहीं मैच रेफरी वेंगालिल नारायणन कुट्टी ने धोनी को टॉस जीतने का इशारा किया.
तो वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी सिक्का उछलने के बाद प्रजेंटेटर मुरली कार्तिक की तरफ बढ़ रहे थे. तो वहीं कार्तिक को भी पता नहीं था कि माही ने क्या बोला है और वे एमएस के लिए टेल्स कॉल बता रहे थे. हालांकि, जब कैमरा फोकस किया गया, तो वहां पर हेड था और इसके बाद से ही सीएसके पर फैंस फिक्सिंग का आरोप लगाने लगे.
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/jHrifBkT14 #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/5V7bYuXMQ8
सोशल मीडिया पर टॉस की वीडियो शेयर करते हुए फैंस ने कई आरोप लगाए. उनका कहना था कि टॉस को फिक्स किया गया था. हालांकि, कुछ का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं था.
Is this a fair toss? #CSKvLSG pic.twitter.com/O9pCo7JuwK
— Siddu DHFM 🦁 (@urstrulysiddu_) April 14, 2025
लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीजन सीएसके की ये दूसरी जीत थी और धोनी ने इसमें 26 रन बनाकर बल्ले के साथ अहम योगदान दिया.