menu-icon
India Daily

IPL 2025: वापसी हो तो ऐसी...पावर प्ले के 'किंग' बनकर सिराज ने मचाया तहलका

सिराज की इस सीजन में सबसे बड़ी खासियत रही है उनकी पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी. वह इस बार आईपीएल में पावर प्ले के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने पावर प्ले के दौरान 7 विकेट हासिल किए हैं, जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Siraj
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज की वापसी ने सभी को प्रभावित किया है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरानी में डाल दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से अलग होकर गुजरात टाइटंस की जर्सी में सिराज एक नई ऊर्जा और भूख के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में वह जादू नजर आ रहा है, जो न केवल उनकी टीम के लिए अहम साबित हो रहा है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में उनकी छाप छोड़ रहा है.

सिराज की इस सीजन में सबसे बड़ी खासियत रही है उनकी पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी. वह इस बार आईपीएल में पावर प्ले के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने पावर प्ले के दौरान 7 विकेट हासिल किए हैं, जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी स्विंग, तेजी और सटीक यॉर्कर ने बल्लेबाजों को शुरुआत से ही परेशान किया है. सिराज की यह फॉर्म गुजरात टाइटंस की जीत में अहम योगदान दे रही है, और टीम के लिए वह एक ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं.

अपनी पुरानी टीम के खिलाफ काटा गदर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हालिया मैच में सिराज का प्रदर्शन और भी शानदार रहा. घरेलू मैदान पर खेलते हुए उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 4 विकेट लेते हुए केवल 17 रन दिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन रहा. इस पारी में उन्होंने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिससे गुजरात टाइटंस को मैच में मजबूत बढ़त मिली. उनकी यह गेंदबाजी न केवल विरोधी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रही, बल्कि फैंस और विशेषज्ञों ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे.

पर्पल कैप की रेस में आगे

आईपीएल 2025 में सिराज की यह शानदार फॉर्म उन्हें पर्पल कैप की रेस में भी आगे ले आई है. अब तक 5 मैचों में 9 विकेट लेने के साथ, वह इस सीजन के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी हर गेंद में जान डालने की क्षमता और विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कला उन्हें खास बनाती है.  इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर भी इतने ही मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीन मैचों में 4 विकेट लिए है, आरसीबी के जोश हेजलवुड 4 मैचों में 4 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद शामी 5 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. 

Topics