menu-icon
India Daily

IPL 2025: 9 में से 7 मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ के क्वालीफाई कर सकती है राजस्थान! जानें क्या बन रहे समीकरण

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हार के बाद उनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. हालांकि, राजस्थान के लिए उम्मीद की किरण है कि वे अपने आने वाले सभी 5 मुकाबले जीते और दूसरी टीमों के परिणाम भी उनके हक में आए. ऐसे में आइए जानते हैं कि आरआर की टीम टॉप-4 में अपनी जगह कैसे बना सकती है.

Rajasthan Royals
Courtesy: Social Media

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL 2025 का सफर अब तक निराशाजनक रहा है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 11 रनों की हार के साथ राजस्थान ने अपने 9 में से 7 मुकाबले गंवा दिए हैं. 

इस सीजन राजस्थान की ये लगातार पांचवां हार है और अब वे पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. हालांकि, 9 में से 7 मुकाबले में हार के बाद भी  राजस्थान के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की एक हल्की सी उम्मीद बाकी है. ऐसे में हम यहां पर इस पर बात करने वाले हैं कि आखिर राजस्थान के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

राजस्थान के लिए क्या है आगे की राह

राजस्थान रॉयल्स के पास अभी 5 लीग मुकाबले बाकी हैं और अगर वे इन सभी मैचों में बड़ी जीत हासिल करते हैं, तो उनके पास अधिकतम 14 अंक हो सकते हैं. हालांकि, सिर्फ जीत काफी नहीं होगी. उनकी क्वालीफिकेशन दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर करने वाले हैं. राजस्थान को अपने बाकी 5 मैचों में से एक भी नहीं हारना होगा. अगर वे एक भी मैच हारते हैं या कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

राजस्थान को न केवल जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से जीतकर अपनी नेट रन रेट (-0.633) में सुधार करना होगा. यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब अन्य टीमें भी 14 अंकों पर पहुंचें. राजस्थान को उम्मीद करनी होगी कि पॉइंट्स टेबल में केवल तीन या उससे कम टीमें 14 अंकों से ज्यादा हासिल करें. वर्तमान में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 12-12 अंक हैं, और अगर ये टीमें अपने बचे हुए 5 में से कम से कम 2 मैच जीत लेती हैं, तो वे 16 अंकों तक पहुंच जाएंगी, जिससे राजस्थान की राह और मुश्किल हो जाएगी.

क्या है राजस्थान की सबसे बड़ी मुश्किल?

राजस्थान की सबसे बड़ी चुनौती उनकी लगातार हार की लय को तोड़ना है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निरंतरता की कमी साफ दिखाई दे रही है. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मिडिल ऑर्डर और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में कमजोरी ने उन्हें बार-बार नुकसान पहुंचाया.

Topics