menu-icon
India Daily

IPL 2025: मुंबई के खिलाफ हार के बाद भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है हैदराबाद की टीम! जानें क्या है पूरा समीकरण

IPL 2025: हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर अब हैदराबाद को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो उन्हें अपने बचे हुए बाकी सभी 6 मैचों में जात दर्ज करनी होगी और उन्हें अपने रन रेट में भी सुधा करना होगा.

IPL 2025, SRH
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. बुधवार, 23 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद SRH की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. यह उनकी पिछले छह दिनों में मुंबई के खिलाफ दूसरी हार थी. 

आठ मैचों में छह हार के साथ SRH पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है और उनके पास सिर्फ चार पॉइंट्स हैं. लेकिन क्या SRH का प्लेऑफ का सपना पूरी तरह खत्म हो चुका है? आइए जानते हैं कि उनके पास अभी भी क्या संभावनाएं बाकी हैं.

क्या है हैदराबाद के लिए क्वालीफाई करने का समीकरण

पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH ने इस सीजन में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं. आठ मैचों में छह हार के बाद उनका नेट रन रेट (NRR) -1.361 है, जो पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से थोड़ा बेहतर है. मुंबई के खिलाफ हालिया हार में SRH की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी और सिर्फ हेनरिच क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (43 रन) के दम पर वे 143/8 तक पहुंच सके. मुंबई ने रोहित शर्मा (71 रन) और सूर्यकुमार यादव (40 रन) की शानदार पारियों के दम पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

प्लेऑफ के लिए जरूरी समीकरण

आईपीएल में प्लेऑफ के लिए 16 पॉइंट्स (8 जीत) को सुरक्षित माना जाता है. SRH के पास अभी छह मैच बचे हैं, और अगर वे सभी छह मैच जीत लेते हैं, तो उनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे. यह उन्हें बिना किसी अन्य टीम के प्रदर्शन पर निर्भर हुए प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.

हालांकि, अगर SRH पांच मैच जीतकर 14 पॉइंट्स तक पहुंचती है, तो उनकी उम्मीदें दूसरी टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट पर टिकी होंगी. पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने NRR को बेहतर करना पड़ा था. SRH का मौजूदा NRR (-1.361) उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है, और उन्हें बड़े अंतर से जीत दर्ज कर इसे सुधारना होगा.

Topics